Showing posts with label भारतीय राज्यव्यवस्था स्पेशल. Show all posts
Showing posts with label भारतीय राज्यव्यवस्था स्पेशल. Show all posts

Saturday 4 February 2017

भारतीय राज्यव्यवस्था- स्पेशल

#Political_science_special
#SSC_CGL, , CHSL,CPO - SI, MTS, RRB railway, and other competitive examinations.

भारतीय_राजव्यवस्था

▶42वें संविधान संशोधन 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में कौन-से तीन शब्द जोड़े गये थे ? – समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता

▶संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ? – राज्यों का संघ

▶भारत सरकार एवं एक या अधिक राज्यों के मध्य उत्पन्न विवाद की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय की किस अधिकारिता के अंतर्गत आती है ? – मूल अधिकारिता

▶संविधान के अनुच्छेद-280 के अंतर्गत किसके द्वारा प्राय: 5 वर्षों की समाप्ति पर वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है ? – राष्ट्रपति

▶दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है ? – 10 वीं अनुसूची

▶संवैधानिक उपचारों के अधिकार को डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा कहा था I यह अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है ? – अनुच्छेद-32

▶राष्ट्रपति के निर्वाचन में यदि विवाद उत्पन्न हो जाये तो उसका निराकरण कौन करता है ? – सर्वोच्च न्यायालय

▶संविधान क अनुच्छेद-74 ( 3 ) के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है ? – लोकसभा

▶भारत में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली का प्रस्ताव किस समिति ने किया था ? – बलवंत राय मेहता समिति

▶स्पीकर कब सदन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है ? – केवल मतों की बराबरी की स्थिति में

▶किसी ‘ राज्य लोक सेवा आयोग ’ के कार्यो को किसके अनुमोदन से ‘ यूपीएससी ’ को सौंपा जा सकता है ? – भारत के राष्ट्रपति

▶राज्यसभा को कितने दिनों के अन्दर किसी धन विधेयक पर अपनी संस्तुति देनी होती है ? – 14 दिन

▶राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य किनके चुनाव में भाग लेते है ? – राष्ट्रपति तथा राज्यसभा व विधान परिषद के सदस्यों के चुनाव में

▶“ भारत के प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखें I “ यह उपबंध किस्मे किया गया है ? – मूल कर्तव्य

▶कौन-सी समिति ने मूल कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया ? – स्वर्ण सिंह समिति

▶भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत में शासन की सर्वोच्च सत्ता किस्मे निहित है ? – देश की जनता में

▶भारत का पहला ‘ संविधान दिवस ’ केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया ? – 26 नवम्बर , 2015

▶ ( संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर )
अक्टूबर, 2015 में किस राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा को बढाकर 33% किया गया ? – मध्य प्रदेश

▶संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान किया गया है ?- अनुच्छेद-370

▶99 वां संविधान संशोधन विधेयक ( जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक और निरस्त घोषित कर दिया गया ) सम्बंधित है ? – न्यायिक नियुक्ति आयोग

▶वर्तमान में भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय है ? – 24

▶‘ धन विधेयक ’ संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है ? – केवल लोकसभा में

▶भारत की संसद में कौन शामिल होते है ? – राष्ट्रपति, लोकसभा, राज्यसभा

▶राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों का उल्लेख भारतीय संविधान में कहाँ किया गया है ? – भाग-18 ( अनुच्छेद-351 से 360 )

▶संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है की प्रत्येक राज्य के लिए एक उच्च न्यायालय होगा ? – अनुच्छेद-214

▶संविधान के अनुच्छेद-149 में किसके कार्य एवं शक्तियों का वर्णन है ? –नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

◀भारत में संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ? – लोकसभा अध्यक्ष

▶किन राज्यों ने वर्ष 1959 में सर्वप्रथम पंचायती राज को क्रियान्वित किया ? – राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश

▶भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘ निर्वाचन आयोग ’ स्थापित करने का प्रावधान है ? – अनुच्छेद-324

▶किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान संविधान के पुनरावलोकन के लिए ‘राष्ट्रीय आयोग’ बना था ? – अटल बिहारी वाजपेयी

ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017

ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017

#AHEAD _OF_SSC_CHSL_2018_TIER_1 #SSCONLINEMENTOR_TEAM_IS_PROVIDING_YOU_ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017 ...