Wednesday, 18 January 2017

Top 25 science

Science Question
1. क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है ---->रेडियोएक्टिव धर्मिता
2. किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है----–> बैंगनी
3. 'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है-----> 2 सेकेण्ड
4. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है--------> 36,000 किलोमीटर
5. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है-----> मिट्टी का तेल
6. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है-------> फिजियोलॉजी, शारीरिकी
7. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है------>बैंगनी
8. रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है----------> रेडियों तरंगों का परावर्तन
9. न्यूटन की गति के नियमों के अनुसार –-----> द्वितीय नियम से बल की परिभाषा ज्ञात की जाती है।
10. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है -------> जड़त्व
11. लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है------> विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन
12. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है -----> बृहस्पति
13. प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है ---------> ट्रिप्सिन
14. उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं -----> बेरी-बेरी से
15. माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है -------> लैक्टिक अम्ल
16. समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है -------> फ़ैदोमीटर
17. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं - सिलिकन की
18. वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है ----->मुख्य अक्ष
19. अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी -----> अनन्त
20. वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है ------> जिंक
21. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं -------> डाप्लर प्रभाव
22. कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं -------> आवृति
23. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ------> सीसा
24. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है --------> ग्रेफाइट,आयोडिन
25. एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर- बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए
तो------->हाइड्रोजन गैस तेज़ी से निकलेगी

For more updates visit to our blogg
https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=5858441633027924121#editor/target=post;postID=4656881765676185458Top 25 science questions.

No comments:

Post a Comment

ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017

ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017

#AHEAD _OF_SSC_CHSL_2018_TIER_1 #SSCONLINEMENTOR_TEAM_IS_PROVIDING_YOU_ALL_74_SHIFT_WISE_QUESTIONS_OF_GK_ASKED_IN_SSC_CHSL_2017 ...